नकबजनी के आरोप में अंतरराजीय गिरोह के 7 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 15 वारदाते स्वीकारी

 नकबजनी के आरोप में अंतरराजीय गिरोह के 7 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 15 वारदाते स्वीकारी

शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने नकबजनी के आरोप में अन्तरराज्यीय गैंग के 7 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, पूछताछ में बदमाशो ने 15 वारदात करना स्वीकार. पुलिस ने चुराए हुए 7 तोला सोने के आभूषण भी बरामद किये.

थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि सेक्टर 4 में एक मकान में चोरी की घटना में अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम ने 6अभियुक्तों को पकड़ा जिनकी पहचान .उमराव निवासी-गीता काॅलोनी अजमेर,

हनुमान उर्फ शिवराम निवासी अजमेर, सूरज निवासी छापानेरी अजमेर, सोनू निवासी सरवाड़ अजमेर, हाल-झुगी झोपड़ी, हिफ्फे चैक, सेक्टर-29, दिल्ली, रामदयाल निवासी रेबारियों की ढाणी अजमेर, प्रकाश निवासी भीलवाड़ा व  सत्यनाराण उर्फ सत्तया निवासी अजमेर को पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

पुछताछ में अभियुक्तों द्वारा थाना हिरणमगरी में तीन वारदाते करना स्वीकार किया गया। इसके अलावा उदयपुर के सविना, भूपालपुरा क्षैत्र में भी एक-एक चोरी की वारदाते की, अजमेर के पुलिस थाना किशनगंजव रामगंज क्षैत्र में 6 वारदात एवं जयपुर में 200 फिट रोड पर 02 वारदात करना स्वीकार किया.

वारदात का तरीका

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त शहर के पोश ईलाको में पैदल घूम कर दिन के समय रेकी करते हुए सुने व बाहर की तरफ ताला लगे हुए मकान को देख 2 सदस्य ताला तोड घर में प्रवेश कर चोरी करते एवं अन्य सदस्य बाहर गली में निगरानी करते थे।

वारदात करने के बाद टैम्पो किराया कर शहर के बाहरी चैराहो पर पहुॅच बसो से निकल जाते हैं। वारदात के समय अभियुक्त कोई भी इलेक्ट्रोनिक डिवाईस, मोबाईल फोन आदि नहीं रखते हैं। अभियुक्त स्वयं के थाना क्षैत्र के अलावा अन्य जिले जैसे अजमेर, जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ एवं राज्य-उतरप्रदेश, दिल्ली में दिन में चोरिया करते थे।

बरामद सामानः-07 तोला सोने के आभूषण बरामद किये जा चुके हैं व अन्य प्रकरणो का माल मशरुका बरामदगी के प्रयास जारी हैं।  

पकडे गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ राज्य के ज़िलों में कई मामले दर्ज है.

पुलिस टीम: रामसुमेर मीणा थानाधिकारी, हिरणमगरी, नवल सिंह स.उ.नि., हेड कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, श्री संग्राम सिंह, कमलेन्द्र सिंह, महावीर सिंह, कांस्टेबल रामजी (विशेष भूमिका), मुकेश कुमार (विशेष भूमिका), किरण कुमार (विशेष भूमिका), आनन्द सिंह, नंदकिशोर, विकास, लोकेश रायकवाल कानि. साईबर सैल, उदयपुर।

Related post