सुखाडिया विश्वविद्यालय के 5 छात्र गणतंत्र दिवस परेड में
मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के 5 छात्र नई दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगें।
इनमें सामाजिक एवं मानविकी महाविद्यालय के कैडेट सार्जेन्ट दिव्यराज सिंह राठौड; एयर विंग, ऑल इण्डिया बेस्ट कैडेट तथा प्रधानमंत्री रैली एवं राजस्थान के साँस्कृतिक दल मे भी भाग लेगें।
सीनियर अण्डर ऑफिसर जयराज सिंह राजावत; एयर विंग ऑल इण्डिया गार्ड ऑफ़ अॅनर के लिए तथा कैडेट अण्डर ऑफिसर युवराज सिंह चौहान; आर्मी विंग प्रधानमंत्री रैली के लिए चयनित किए गए है.
विज्ञान महाविद्यालय के कैडेट प्यारचंद; नेवल विंग भी प्रधानमंत्री रैली तथा वाणिज्य महाविद्यालय के सीनियर अण्डर ऑफिसर विपुल वैष्णव; एयर विंग को ऑल इण्डिया गार्ड ऑफ़ ऑनर के लिए चयन किया गया है।
ये सभी छात्र गणतंत्र दिवस के बाद 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सलामी देगें तथा परेड में हिस्सा लेगें।