ए.पी.एल 2023 का रंगारंग आगाज़

 ए.पी.एल 2023 का रंगारंग आगाज़

अनुष्का ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा ठोकर स्थित रेल्वे ग्राउंड पर आज अनुष्का प्रीमियम लीग 2023 का आगाज किया गया जिसके तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, खो- खो, बैडमिंटन, रेस, तीन तांग दौड़, रिले रेस, 100 मीटर रेस इत्यादि प्रतियोगिताओ सहित कई अन्य आयोजन भी किये जा रहें है।

इस अवसर के उद्घाटन अश्विनी वशिष्ठ और कुलदीप नाहर द्वारा किया गया । डॉ अनुष्का ग्रुप के निदेशक राजीव सुराणा ने बताया कि इसमें 12 क्रिकेट की टीमें भाग ले रही है जिनके नाम राजस्थान राज्य के जिलों के ऊपर रखे गए जिनमे आज के मैच जीतने वाली टीम उदयपुर उस्ताद, सीकर सिकंदरि, बीकानेरी बुल्स, डूंगरपुर डायमंड्स, जोधपुर जोशीले, अजमेरी अंगारे ने जीते।

अनुष्का विधि महाविद्यालय और अनुष्का ऐकेडेमी के 500 से अधिक छात्र-छात्राये भाग ले रहे है। प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। संस्थान के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा ने बताया कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने हेतु समय-समय पर संस्थान द्वारा इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिससे इनके मनोबल बढ़े एवं आगे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के साथ साथ अपने शहर का नाम रोशन कर सके।

Related post