Digiqole Ad Digiqole Ad

अंतर्राजीय गिरोह ने किया था राहुल मखीजा को किडनेप, उदयपुर पुलिस ने 5 बदमाशो को धर दबोचा

 अंतर्राजीय गिरोह ने किया था राहुल मखीजा को किडनेप, उदयपुर पुलिस ने 5 बदमाशो को धर दबोचा

उदयपुर पुलिस ने 30 दिसम्बर को अम्बामाता थाना के अम्बावगढ क्षेत्र से फाइनेंसकर्मी राहुल मखीजा के अपहरण की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने न सिर्फ राहुल मखीजा को सकुशल परिजनों तक पहुँचाया बल्कि वारदात में लिप्त अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 बदमाशो को भी पकड़ा.

जानकारी के अनुसार राहुल मखीजा को 2 जनवरी को इंदौर से रेस्क्यू किया गया. आज उदयपुर पहुँचने के बाद पुलिस पुलिस महानिरक्षक हिंगलाज दान एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार चौधरी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में घटना का खुलासा किया गया.

31 दिसम्बर को मार्बल व्यवसायी नन्दलाल मखीजा के पुत्र राहुल मखीजा का उसके घर के बाहर से ही अपहरण कर दिया गया एवं उसके बाद राहुल के ही फोन से 80 लाख की फिरौती की मांग की गयी थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार चौधरी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरुप मेवाड़ा के निर्देशन में वृताधिकारी नगर पश्चिम जीतेन्द्र आंचलिया के नेत्रत्व में विशेष टीम का घठन किया गया जिसमे थानाधिकारी अम्बामाता सुनील कुमार, थानाधिकारी घंटाघर श्याम रत्नू, थानाधिकारी सुखेर मुकेश सोनी, थानाधिकारी सविना रविन्द्र चारण, थानाधिकारी भूपालपुरा भवानी सिंह, एवं डीएसटी प्रभारी दलपत सिंह, साइबर सेल प्रभारी गजराज सिंह एवं डूंगला थानाधिकारी यशवंत सिंह सोलंकी को शामिल किया गया.

घटना विवरण

पुलिस महानिरक्षक हिंगलाज दान ने बताया कि बदमाशो ने राहुल के अपहरण से पहले रेकी कर रखी थी, वारदात के एक दिन पहले बदमाशो ने एक एक्टिवा चोरी की, 30 दिसम्बर को जब राहुल मखीजा घर से निकलते ही बदमाशो ने जानबूझ कर राहुल की गाड़ी से एक्सीडेंट कर दिया फिर आँखों में मिर्ची डाल मारपीट कर राहुल का अपहरण कर ले गए, राहुल की गाड़ी को नवरत्न काम्प्लेक्स में डम्प कर दिया. फिर उसके अकाउंट से सहेली नगर स्थित एटीएम से 70,000 रूपये निकाले, साथ ही राहुल के ही फोन से व्हाट्सएप कॉल कर 80 लाख रूपये फ़िरौती मांगी.

फिरौती मांगने के कुछ घंटे इंतजार करने के बाद बदमाशो को जब पुलिस की कार्यवाही का अंदेशा हुआ तो राहुल को ले कर इंदौर भाग गए जहाँ एअरपोर्ट कॉलोनी स्थित एक मकान में बंधक बना कर रखा.

अंतर्राजीय गिरोह के 5 बदमाश पकड़े

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फिरौती का ही है. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त अनुराग अहीर निवासी नीमच, के साथ विपुल अजमेरा निवासी सूरत, माधव निवासी नीमच, मोहित उर्फ़ बिट्टू निवासी नीमच और संतोष यादव निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया है साथ ही कुछ और संदिग्ध भी वारदात में लिप्त थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पूछताछ के दौरान अनुराग अहीर निवासी नीमच के खिलाफ पूर्व में नीमच के एक पत्रकार के अपहरण का मामला दर्ज है.

वारदात में इस्तमाल की गयी तीन कार और एक चोरी की एक्टिवा भी बरामद की गई है.

उदयपुर शहर के विभन्न थानाधिकारो और पुलिस कर्मियों ने मिल कर किया रेस्क्यू

इस पूरे मामले में उदयपुर पुलिस के विभन्न थानाधिकारी, साइबर सेल और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) के अधिकारियों ने टीम वर्क करते हुए पीड़ित का सुरक्षित रेस्क्यू किया साथ ही वारदात में लिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *