अब 72 घंटे में विभाग किसान के खेत तक पहुंचाएगा ट्रांसफार्मर

उदयपुर 3 जनवरी। जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने सोमवार को विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक लेकर किये जा रहे कार्यों एवं संचालित योजनाओं की प्रगति जानी। कलक्टर ने जिले में विद्युत बिलों में दी जा रही छूट एवं योजनाओं की समीक्षा के अंतर्गत फ्लैगशिप कार्यक्रम, मुख्यमंत्री बजट घोषणा, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने की कार्य योजना, कुसुम योजना आदि की समीक्षा की।

बैठक में कलेक्टर ने पूर्व में विभागीय अधिकारियों को दिए गए निर्देश कि कृषकों के जले हुए ट्रांसफार्मर 72 घंटों के भीतर बदलने के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी ली तो विद्युत विभाग के  अभियंता ने बताया कि किसानों के जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने व कुआं, ट्यूबवेल अथवा उचित स्थान पर ट्रांसफार्मर स्थापित करने की सुविधा के लिए निगम ने अपने स्तर  टेंडर कर दिए हैं और अब किसान को जले हुए ट्रांसफार्मर अपने स्तर पर ले जाने की जरूरत नहीं होगी। अब विभाग खुद ही अपने स्तर पर ट्रांसफार्मर किसान के खेत तक पहुंचाएगा।

उन्होंने बताया कि यह योजना उपभोक्ता के लिए होगी जिनका विद्युत बिल बकाया शून्य हो एवं ट्रांसफार्मर वेल्डिंग इंटेक्ट हो। इसके अलावा मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में सभी पात्र कृषकों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु विभागीय स्तर पर प्रयास कर छूट का लाभ सभी किसानों को दिये जाने के निर्देश दिए गए।

जिला कलेक्टर ने लंबित कृषि कनेक्शनों को शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए तथा पोस्ट सौभाग्य योजना में चयनित विद्युत कनेक्शनों को लक्ष्य अनुरूप जारी करने के निर्देश भी दिए।

Related post