Digiqole Ad Digiqole Ad

श्रमिकों के बच्चों की छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन 15 तक


 उदयपुर, 3 जनवरी/ जिले में बीड़ी श्रमिकों, चूना पत्थर एवं डोलोमाइट, अभ्रक खान, आयरन और मैंगनीज और क्रोम खदान श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी तक किए जा सकते है। इसके अंतर्गत वहीं बच्चे पात्र होंगे जो कक्षा एक या उससे ऊपर की कक्षाओं में नियमित अध्ययनरत है।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 15 जनवरी तक कर दी गई है। आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन करने होंगे।

नोडल अधिकारी व आयुर्वेदिक औषधालय दरौली की चिकित्सा प्रभारी डॉ. अर्पिता जांगिड़ ने बताया कि वही विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे जिनके माता-पिता पिछले छः माह या उससे अधिक समय से निरंतर चूना पत्थर, अभ्रक खान, आयरन और मैगनीज एवं क्रोम और खदान में सेवारत है।

राज्य या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान में अध्ययनरत है। इसके लिए विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन करना होगा जिसके लिए उन्हें अपना आधार नंबर, बैंक खाता संख्या जो कि आधार से लिंक हो, पिछले वर्ष की अंक तालिका तथा श्रमिक पहचान पत्र साथ में देना होगा। अधिक जानकारी के लिए श्रम कल्याण आयुक्त (केंद्रीय) (अजमेर) फोन नंबर 0145-24-25119, 2425092 और आयुर्वेदिक औषधालय दरौली में संपर्क कर सकते हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *