जूनियर & सब जूनियर पावरलिफ्टिंग: उदयपुर की माही ने जीता रजत


उदयपुर, दिनांक 3 जनवरी , मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं राजस्थान राज्य पावर लिफ्टिंग संघ के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में चल रही राष्ट्रीय जूनियर एवं सब जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आज दूसरे दिन पुरुषों के 53 किलोग्राम सब -जूनियर भार वर्ग में तेलंगाना के मोहम्मद रब्बानी ने 430 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता l वही केरला के अरविंद ए एस ने 427. 5 किलो वजन उठाकर रजत पदक व पंजाब के रमनदीप सिंह ने 407.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l
यह जानकारी देते हुए राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि 53 किलोग्राम जूनियर भार वर्ग में आंध्र प्रदेश के डी मुरली कृष्णा ने 497. 5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता l वही राजस्थान के देवेंद्र व्यास ने 472. 5 किलो वजन उठाकर रजत पदक व पांडिचेरी के ईलमप्रीति ने 471 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l इन्होंने बेंच प्रेस में 118.5 किलो वजन उठाकर नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया l वही महिलाओं के 43 किलोग्राम भार सब- जूनियर भार वर्ग में पांडिचेरी की एम मिनी मथाई ने 285 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता l पांडिचेरी की ही एल पुनकुजली ने 265 किलो वजन उठाकर रजत व तमिलनाडु की रिजवाना परवीन 250 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l
43 किलोग्राम जूनियर भार वर्ग में महाराष्ट्र की हर्षदा गोले 292. 5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता वही केरला की सोना बेनी ने 275 किलो वजन वजन उठाकर रजत पदक व पांडिचेरी आरती पी ने 257.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l 47 किलोग्राम सब जूनियर गर्ल्स के मुकाबलों में केरला की अंजना कृष्णन ने 315 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, वही सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आर्ट्स कॉलेज की छात्रा उदयपुर की माही चौहान ने 302.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता, केरला की ही अनगा ए ने 297 .5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l l47 किलोग्राम महिलाओं के जूनियर भार वर्ग में केरला की अनीशा एम ने 390 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीताl वह तमिलनाडु की रमिया एस ने 337. 5 किलो वजन उठाकर रजत पदक व केरला की ही अमृता पी ने 310 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l
न्यूज़ लिखते समय पुरुषों के 59 किलोग्राम भार वर्ग एवं 66 किलोग्राम भार के मुकाबले जारी थे l
कल दिनांक 4 जनवरी को पुरुषों के 74 किलोग्राम , 83 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले होंगे , जबकि महिलाओं के 52 किलोग्राम, 57 किलोग्राम व 63 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले होंगे l प्रतियोगिता के सफल संचालन मैं आज अंतरराष्ट्रीय निर्णायक कृष्णा साहू , गोपाल कृष्ण विनोद साहू तथा राष्ट्रीय निर्णयको में भूपेंद्र व्यास, जगदीश चंद्र , अजीत सिंह , वनू जी नायर , संदीप चोयल सहित कई निर्णयको ने अपनी अहम भूमिका निभाई l
कल शाम को 5:00 बजे आज के सभी विजेताओं को स्वर्ण , रजत एवं कांस्य पदक देकर सम्मानित किया जाएगा l