5 बदमाशो से चुराए हुए 16 दूपहिया वाहन बरामद
हाथीपोल थाना पुलिस ने महाराणा भुपाल चिकित्सालय की पार्किग से दुपहिया वाहन चुराने वाली उच्चक्को की गेंग के 5 अभियुक्त गिरफतार कर उनसे 16 दुपहिया वाहन बरामद किये है.
थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि एक प्रकरण के अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम ने दो संदिग्ध लडको को पकड कर पूछताछ की तो दोनों ने बाइक चोरी करना स्वीकार किया. आगे पूछताछ में और चोरियों का खुलासा हुआ.
सदिग्ध युवक शिक्षा भवन चैराहा पर किसी से मोटरसाइकील बेचने के बारे मे बात कर रहे है। पुलिस ने उन्हें पकड कर नाम पता पूछा तो दोनों का नाम कन्हैयालाल व संतोष निवासी कातरकला, बाघपुरा उदयपुर होना बताया।
पुछताछ में दोनो गिरफ्तारषुदा अभियुक्तगणों ने बताया कि उनकी एक गेगं 007 बाघपुरा नाम से बाघपुरा व झाडोल क्षेत्र मे सर्किय है जो गेगं को रुपा, मुकेश, हरिश, कालु संचालित करते है व गैगं मे कई अपराधी शामिल है जो रात्री मे हाईवे पर लुटपाट की वारदात को अंजाम देते है व गैगं का मुख्य कार्य शहर से दुपहिया वाहन चोरी कर लुटपाट मे उपयोग लेकर चोरी किये दुपहिया वाहनो को बेचना है।
अभियुक्तगण से पुछताछ के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उसके सहयोगी अभियुक्त भगवती लाल पिता खेमाजी निवासी कातर कला, बाघपुरा उदयपुर, रमेश पिता हरीश अहारी निवासी बडली पाडा, बाघपुरा, उदयपुर व चोरी के वाहन खरीददार अभियुक्त महेश पिता काम चंद खोखरीया निवासी दमाम, फलासिया, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से कुल 16 चोरी किये गये दुपहिया वाहन बरामद किये गये है।
गेगं के अन्य मुख्य अपराधियांे की तलाश जारी है। अभियुक्तगणांे से थाना सर्कल व शहर उदयपुर से चोरी गये कई अन्य वाहनों व शहर में घटी अन्य घटनाओ के बारे मे पुछताछ जारी है।।
टीम सदस्यः- योगेश चोहान थानाधिकारी हाथीपोल, दलपत सिहं सउनि, शम्भु सिहं सउनि, कांस्टेबल कमलेश, मुकेश, रमेश (विशेष योगदान), लोकेश रायकवाल.