सवीना में तोड़फोड़ और उत्पात मचाने के 5 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. पिछले दिनों सवीना थाना क्षेत्र के लालमगरी, कृष्णा कॉलोनी व शांतिनगर में कुछ अज्ञात लडको द्वारा रात के समय में वाहनों में तोडफोड कर उत्पात मचाने के मामले में 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि मामला सामने आने के बाद अनुसंधान शुरू किया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भुवण भुषण यादव, एएसपी सिटी अनंत कुमार और डीएसपी शिप्रा राजावत के द्वारा उक्त आपराधिक प्रवृति के लड़को को डिटेन कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये थे. जिस पर थाना सवीना द्वारा एक टीम का गठन किया गया
जिस पर टीम द्वारा 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में सेक्टर 7 निवासी महेन्द्र कसौटा, लालमगरी निवासी राहुल कल्याणा उर्फ डिण्डा, लाल मगरी निवासी अर्जुन उर्फ दादु, सेक्टर 9 निवासी सुशील और तितरडी निवासी करण हरमोर को सीआरपीसी 107 और 151 गिरफ्तार किया.
वहीं अभियान ऑपरेशन गरिमा के तहत तितरडी में एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में सवीना निवासी जाकिर अली उर्फ कालु को भी सीआरपीसी धारा 107, 151 में गिरफतार किया गया. उक्त गैर सायल पूर्व से ही आपराधिक व बदमाश प्रवृति के लड़के है. उत्पात मचाने वाले अन्य लड़को की तलाश जारी है.