भावी व युवा मतदाताओं को दी मतदान संबंधी जानकारी

 भावी व युवा मतदाताओं को दी मतदान संबंधी जानकारी

उदयपुर. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में उदयपुर जिले में जारी द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत मंगलवार को फतहपुरा स्थित द यूनिवर्सल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप कॉर्डिनेटर देवीलाल गर्ग व दुर्गाशंकर श्रोत्रिय ने भावी व युवा मतदाताओं को पंजीकरण, आदर्श आचार संहिता, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया आदि तथा सी विजील एप, पीडब्ल्यूडी वोटर ऐप व सक्षम ऐप आदि की जानकारी दी। 

कार्यक्रम में कक्षा 8 से 12 तक के 450 से अधिक विद्यार्थियों व स्टाफ को निष्पक्ष मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई गई। प्राचार्या कनिका बहरानी ने आभार जताया। इस अवसर पर स्वीप से लवकुमार पारीक, स्तुति शास्त्री, कोमल वया।

अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तनिष्क पटवा स्थानीय विद्यालय में मतदाता जागरूकता क्लब के प्रभारी सुनील वैष्णव, एनसीसी प्रभारी सीटीओ राजकुमारी शर्मा, ज्योति पालीवाल, रूद्री पण्ड्या, द्रुविल एवं वंशिका आदि उपस्थित रहे।

Related post