टेक्सी ड्राईवर के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, 4 गिरफ्तार

 टेक्सी ड्राईवर के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, 4 गिरफ्तार
  • लूट के इरादे से की हत्या
  • 80,000 में गुजरात में बेच दी टेक्सी  

उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बारापाल में हुए एक टैक्सी ड्राईवर के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर वारदात में लिप्त 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है साथ ही घटना में लूटी गई ईको कार को भी बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार 20 नवम्बर को सुबह करीब 7 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि बारापाल के निचला गोयरा के जंगलो में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. जिसपर पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त हाफिज खान निवासी बिछीवाडा के रूप में हुई. प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर शव को जंगलो में छुपाने का प्रतीत हुआ.

वारदात में लिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का घठन किया गया, अनुसंधान के दौरान  पुलिस टीम ने चार आरोपी कुलदीप सिंह, विजय उर्फ जिजू उर्फ चंदन मीणा, अनील मीणा उर्फ अंका मीणा व मनीष मीणा को गिरफतार किया गया.

घटना – क्यूँ, कब कैसे?

पुलिस ने बताया कि मृतक हाफिज खान पेशे से टैक्सी ड्राईवर था और प्रतिदिन फलासिया-उदयपुर रूट पर सवारियों को लाता ले जाता था. पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि 18 नवम्बर की सुबह 5.45 के करीब फलासिया से 3 अज्ञात लोगो ने हाफिज की टेक्सी ली थी. पुलिस ने इस रूट पर करीब 80 किलोमीटर तक 300 सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पता चला कि, तीनो संदिग्धों ने टेक्सी स्पेशल किराये पर ली और रास्ते में पेशाब के लिए रुकने के बहाने से ड्राईवर के सिर में 3 गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया फिर लाश को ठिकाने लगाने के लिए निचला गोयरा के जंगलो में ले गए.  

गिरफ्तार अभियुक्त – मुख्य आभियुक्त सहित 2 अभी फरार  

वारदात कन्हैया लाल उर्फ कन्नू निवासी पाटीया फलासिया, कुलदीप सिंह निवासी मालपुर, चंदवास झाडोल व उनके एक अन्य साथी द्वारा की गई. कन्हैया लाल और अन्य अभियुक्त फरार है जबकि अभियुक्त कुलदीप सिंह को फलासिया के जंगल से गिरफतार किया.

लूटी गई कार खरीदने वाले विजय उर्फ जीजू उर्फ चंदन मीणा व अनिल लटठा उर्फ अंका निवासी भीलोडा जिला अरावली गुजरात को गिरफतार किया गया व उक्त वाहन बेचने में मध्यस्था करने वाले मनीष मीणा निवासी धरतीदेवी थाना फलासिया उदयपुर को भी गिरफतार किया गया है।

लूट के इरादे से की हत्या

मुख्य आरापी कन्हैया लाल उर्फ कन्नू, कुलदीप सिंह व उनके एक अन्य साथी द्वारा किसी वाहन को लूट कर गुजरात में बेचने की योजना बनाई।

तीनों योजना मुताबिक 18 नवम्बर को सुबह 5.40 बजे फलासिया गांव में मिले, वहां से टैक्सी स्टैण्ड पर पहुंच कर चालक हाफीज खान से उदयपुर चलने के लिए इको कार को स्पेषल किराये किया गया। जिसमें तीन सवारी के अलावा अन्य कोई सवारी नही लेनी थी।

कन्हैया लाल ने मारी 3 गोली

फलासिया से रवाना होकर जब तीनों पई गांव के आसपास पहुंचे। जहां पर योजना के मुताबिक पेशाब करने के बहाने से कार को रूकवाई. वहां अभियुक्त कुलदीप सिंह व अन्य साथी कार से निचे उतरे तभी कन्हैया लाल उर्फ कन्नू ने हाफिज खान के कान व गर्दन के बीच में लगातार तीन गोली मार कर उसकी हत्या कर दी व लाश को कार के आगे की सीट के निचे की तरफ डाल दी.

जंगल में छुपाई लाश, कार ले कर पहुँच गए गुजरात

कुलदीप सिंह ड्राईवर सीट पर बैठकर जंगल के रास्ते होते हुए बारापाल निचला गोयरा पहुंच कर जंगल में बने अंडरपास के नीचे लाश को छुपा कर कार लेकर हाईवे पर आने वाले टोल-नाको से बचते हुए, भीलोडा गुजरात की तरफ चले गये व उक्त लूटी गई इको कार मनीष मीणा की मध्यस्ता से भीलोडा गुजरात निवासी विजय उर्फ जिजू उर्फ चंदन मीणा व अनिल लटठा उर्फ अंका को 80,000रू में बेच दी।

जिस पर अनिल लटठा उर्फ अंका द्वारा मृतक की इको कार का इंजन व अन्य पार्टस खुर्द-बुर्द कर स्वंय की पुरानी इको कार में लगा लिये व अन्य पार्टस को छुपा कर रख दिये।

पुलिस मुख्य अभियुक्त कन्हैयालाल एवं एक अन्य की तलाश कर रही है. मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है.

Related post