जावरमाईन्स के मजदूर युनियन लीडर पर जानलेवा हमला करने के आरोप में 4 गिरफ्तार

 जावरमाईन्स के मजदूर युनियन लीडर पर जानलेवा हमला करने के आरोप में 4 गिरफ्तार
  • हिस्ट्रीशीटर ने 50,000 में दी थी सुपारी
  • एक शूटर, एक बालअपचारी बपर्दा डीटेन  

उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने जावरमाईन्स के मजदूर युनियन लीडर लालुराम मीणा पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने के आरोप में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है साथ ही एक नाबालिग को डीटेन किया है.

हमले के पीछे एक हिस्ट्रीशीटर राजू धनपाल का हाथ होना सामने आया है जिसने जावर माइंस से अपने भांजे को नौकरी से निकाल देने के कारण लालुराम की हत्या के लिए 50,000 रु में सुपारी दी.

पुलिस ने  एक शूटर को बार्पदा गिरफ्तार किया है व एक विधी से संघर्षरत बाल अपचारी बापर्दा डिटेन किया है साथ ही  हथियार सप्लाई करने वाले 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

खबर विस्तार से

जानकारी के अनुसार घटना वाले दिन दिनांक 19.09.2022 को सुबह करीब 7 बजे पुलिस थाना टीडी पर सूचना प्राप्त हुई की जावरमांईस मजदूर युनियन लीडर लालू राम मीणा निवासी जावर फला वाडा थाना टीडी सुबह 5.15 बजे मोर्निग वाॅक के लिए निकले थे कि जावरमाता मंदिर रोड पर पीछे से तीन युवक आये व जान से मारने की नियत से ताबड-तोड फायरिंग कर दी। जिससे लालूराम मीणा को कान, कंधे पर गोली लगी थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा ने कुंदन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के सुपरविजन में भुपेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत गिर्वा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर दिशा-निर्देश दिये गये। टीम ने कार्यवाही करते हुए हमला करने वाले शूटर दिनेश कसौटा पिता रमेश कसौटा निवासी सरादीत फला आमली तहसील झाडोल पुलिस थाना बाघपुरा जिला उदयपुर को बापर्दा गिरफ्तार किया एवं इक विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को बापर्दा डिटेन किया.

हमला करने के लिए हथियार उपलब्ध करवाने वाले तीन अभियुक्तों आकाश उर्फ आकु पिता शंकर लाल निवासी निचली सुबरी, कोटडा, धुलेश्वर उर्फ धनराज डॉन पिता गौतम लाल निवासी बिलख फला सोमावत थाना ऋषभदेव व  राजेन्द्र कुमार उर्फ राजू मीणा पिता धर्मा निवासी नला फला चणावदा थाना परसाद को गिरफतार किया गया है। 

पुलिस अनुसंधान

जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि सीओ गिर्वा भुपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था, पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षैत्र में आने वाले मार्गो से सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। जावर मांइस से नौकरी से निकाले गये लोगों व नौकरी के लिए बार बार मांग करने वाले 100 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ की गई। तकनीकी आधार पर अनुसंधान किया गया व आसूचना संकलन कर लगभग 80 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो सुराग मिले की उक्त घटना राजू धनपाल गैंग के शुटरर्स द्वारा की गई है.

तरीका वारदात

राजू धनपाल द्वारा अपने भाणजे विकास को नौकरी से निकाल देने के कारण एक महेन्द्र बारापाल को शूटर उपलब्ध करवाने के लिए कहां, जिस पर महेन्द्र ने अपने नाबालिग भतीजे को इस घटना के लिए सम्पर्क किया। जिसने घटना करने के लिए सहमती दी व अपने एक अन्य दोस्त दिनेश कसौटा को भी शामिल कर दिया व राजू धनपाल व उसके भाणजे विकास के साथ मिलकर 18 सितम्बर को रात्रि में घटना की पूरी योजना बने और 19 सितम्बर की सुबह मोर्निग वाॅक पर निकले लालुराम मीणा पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर फरार किये.

जावरमाइंस थाने का हिस्टीशीटर राजू धनपाल के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास, चोरी, धमकाने व आम्र्स एक्ट सहित कुल 31 प्रकरण दर्ज है। जिसने अपने साथी कोटडा निवासी चेतन बुम्बडीया जिसके विरूद्ध अवैध शराब तस्करी, जान से मारने की नियत से फायरिंग करने सहित कुल 09 प्रकरण दर्ज है। चेतन बुम्बडीया से हथियार जावर मांईस मंगवाये थे व उक्त घटना करने के लिए राजू धनपाल ने शूटर को 50,000 रू भी दिये थे।

सजायाबी रिकॉर्ड  

गिरफतारशुदा अभियुक्तगण में से विधी से संघर्षरत बाल अपचारी के विरूद्ध मारपीट का एक प्रकरण दर्ज है। हथियार स्पलाई करने वाले आकाश उर्फ आकू के विरूद्व मारपीट, हत्या का प्रयास, आगजनी व आम्र्स एक्ट में 4 प्रकरण दर्ज है व घुलेश्वर मीणा उर्फ धनराज के विरूद्ध डकैती, लूट, मारपीट, चोरी के कुल 09 प्रकरण दर्ज है।

टीम सदस्यः- गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैल सिंह, टीडी थानाधिकारी गोपाल कृष्ण, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह हैडकानि, कांस्टेबल दिनेश सिंह, नरेन्द्र जाखड, हेमंत भांबु, विरेन्द्र सिंह, भुपेन्द्र सिंह, चन्द्र कुमार, हरेन्द्र कुमार, लोकेश रायकवाल साईबर सैल.

Related post