राजेंद्र तेली हत्याकांड: रेकी करने के आरोप में 3 गिरफ्तार
अम्बामाता थाना पुलिस ने राजेंद्र तेली हत्याकांड मेलिप्त 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, पकडे गए सभी पर तेली की रेकी करने का आरोप है.
बजरंग दल के कार्यकर्त्ता राजेंद्र तेली (परमार) की 6 फरवरी को मल्लातलाई स्थित उनकी दूकान के आगे अज्ञात हमलावरों ने गोली मर कर हत्या कर दी थी.
पुलिस द्वारा हत्या के मुख्य अभियुक्त सहित 5 लोग प्रूव में गिरफ्तार हो चुके है. पुलिस द्वारा हत्याकांड में लिप्त 3 अन्य राकेश निवासी सीसारमा, प्रियंक निवासी सविना और यश पाल निवासी सविना को गिरफ्तार किया गया.
तीनो अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हे 05 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया। अभियुक्त राकेश गायरी की निशादेही से एक पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। मृतक राजु तेली की हत्या में अन्य षड़यंत्र रचने वालो की तलाश जारी है।
टीम सदस्यः- रविन्द्र चारण थानाधिंकारी, अम्बामाता, नारायणसिंह स.उ.नि., कांस्टेबल श्रवण कुमार, आलोक, कपिल, राजकमल