जुआ खिलाते 3 आरोपी गिरफ्तार, 14 हजार रूपये जब्त
उदयपुर. हिरण मगरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जुआ खिलाते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे 14 हजार रुपए जब्त किए. थानाधिकारी आर.पी.एस. (प्रो.) नीतू राठौड़ ने बताया कि हिरणमगरी मय टीम द्वारा आसूचना के आधार पर नायरा पेट्रोल पम्प, सेन्टर 06, मनवाखेडा रोड के पास से जुआ पर कार्यवाही की गई.
इसमें सेक्टर 7 कच्ची बस्ती निवासी विनोद, सेमारी निवासी बाबु उर्फ गफ्फार खान, सेक्टर 5 निवासी महेन्द्र सिंह उर्फ पप्पसा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कुल 14 हजार रुपये जब्त किए. फिर आरोपियों के खिलाफ आर.पी.जी.ओ. एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है। थाना हिरणमगरी टीम ने लगातार दो दिन में जुआ सट्टा चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2 प्रकरण दर्ज कर 5 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जाकर कुल 24 हजार रूपये जब्त किये.