7 लाख रुपये की 14 सायकलें बरामद, 3 गिरफ्तार
उदयपुर में जहां शहरवासियों में साइकिलिंग के प्रति जागरूकता बढ़ रही है वही साईकल चोर गैंग भी सक्रिय हो रहे है.
पुलिस की स्पेशल टीम ने ऐसे ही एक साईकल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक दर्जन से ज़्यादा महँगी सायकलें बरामद की है, साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमे दो नाबालिग है.
स्पेशल टीम और भूपालपुरा थाना टीम की संयुक्त कार्यवाही में करीब 7 लाख रुपये मूल्य की 14 साईकल बरामद की गई जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई थी.
इस कार्यवाही में खेमपुरा निवासी एक शुभम नाम के युवक को पकड़ा गया साथ मे उसके दो नाबालिग साथी भी डीटेन किये गए है. पुलिस के अनुसार इन्होंने कई सायकलें चुरा का औनेपौने दामों में बेच दी और उन पैसों को मौज मस्ती में उड़ा दिए, संदिग्धों से कई और वारदात खुलने की भी संभावना है.