Digiqole Ad Digiqole Ad

उदयपुर में सैमसंग s21 लांच

 उदयपुर में सैमसंग s21 लांच

सैमसंग (Samsung) कंपनी का स्मार्ट फ़ोन s21 का लांच आज मिराज ग्रुप के वाईस चेयरमैन मंतराज पालीवाल ने पंचवटी स्थित सैमसंग कैफ़े में किया.

इस मौके पर स्टोर के हर्ष मेहता और सैमसंग उदयपुर के अधिकारी मुकेश जोशी और मनीष सनाढ्य भी उपस्थित थे.

हर्ष मेहता ने बताया कि यह सैमसंग स्मार्ट फ़ोन की नई सीरीज है जिसमे इंटेलीजेंट डिस्प्ले, शानदार कैमरा डिजाईन, पॉवर प्रोसेसर (exyons 2100) और ईनबिल्ट 5G के साथ कई और ज़बरदस्त फीचर है. इसका प्रो ग्रेड कैमरा 108mp के साथ 100x ज़ूम है.

फ़ोन की कीमत 75000 रु से शुरू है साथ ही प्री बुकिंग पर 25000 तक के ऑफर भी है

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *