उदयपुर पुलिस ने चोरी हुए 350 मोबाइल फिर से मालिको को सौंपे
आम तौर पर चोरी हुए मोबाइल फ़ोन मिलना मुश्किल हो जाता है पर उदयपुर पुलिस के नए एसपी डॉ राजीव पचार द्वारा शुरू की गयी एक मुहीम में आज चोरी हो चुके मोबाइल फ़ोन को उनके धारको को सौंपा गया.
पुलिस लाइन में आयोजित इस प्रोग्राम में पिछले दो से तीन वर्षो के बीच चोरी हुए लगभग 350 मोबाइल फ़ोन, सम्बंधित थानों में दर्ज रिपोर्ट और अनुसन्धान के अनुसार वास्तविक धारको को लौटाए गए.
पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने रिकवर किये गए मोबाइल फ़ोन को धारको को सुपुर्द किया और अपनी साइबर टीम और सभी थाना अधिकारियो का धन्यवाद दिया.
चोरी हुए फ़ोन को पाकर लोगो में संतुष्टि और पुलिस पर भरोसा कायम होगा, इसी उद्देश्य के साथ पुलिस विभाग की यह पहल वाकई सराहनीय है.