दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 3 गिरफ्तार 5 वाहन बरामद
भूपालपुरा पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है साथ ही चुराए हुए 5 दुपहिया वाहन एवं कई वाहनों के कल पुर्जे बरामद किये है
थानाधिकारी हनवन्त सिंह सौढा ने बताया कि टीम द्वारा आसूचना के आधार पर मोटरसाईकिल चोरी के संदिग्ध अभियुक्त दिनेश सिंह निवासी जस्सा खेडा, भीम, राजसमन्द को थाने पर लाकर पुछताछ की गई तो अभियुक्त ने थाने में दर्ज एक दुपहिया वाहन चोरी की वारदात अपने साथी ललितसिंह निवासी छापली, भीम खेडा, दिवेर, राजसमन्द व रामेश्ववर उर्फ ललित निवासी कच्ची बस्ती, बेडवास, उदयपुर के साथ मिलकर करना स्वीकार किया।
अभियुक्तों ने इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थान बोहरा गणेश जी से एक बुलेट बाईक, रूपसागर से एक बुलेट बाईक, नाथद्वारा से एक स्पलेण्डर बाईक व पेसिफिक काॅलेज के सामने से एक मोटरसाईकिल चोरी करना कबुल किया. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे मोटरसाईकिल चुराकर अपने साथी गुलाब सिंह निवासी गांधीनगर, रूपनगर को देते थे जो आगे लोगो को बेच देता था।
जिस पर थाना टीम द्वारा गुलाब सिंह के घर पर दबिश दी गई तो 4 चोरी की मोटरसाईकिल व कुछ मोटरसाईकिल के पार्टस बरामद किये गए। दबिश से पहले गुलाब सिंह अपना घर छोड कर भाग गया था जिसकी तलाश जारी हो अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- हनवन्त ंिसह सोढा थानाधिकारी, भुपालपुरा, हीर सिंह स उ नि, हेड कांस्टेबल भगवत सिंह, कांस्टेबल सुनिल (विशेष भूमिका), महिला कांस्टेबल आन्नद कुंवर, कांस्टेबल देवीलाल, आसुराम, प्रमोद कुमार.