चाकू की नोक पर दुकानदार को लूटने वाले तीन अभियुक्त गिफ्तार

 चाकू की नोक पर दुकानदार को लूटने वाले तीन अभियुक्त गिफ्तार

हाथीपोल थाना पुलिस ने एक दुकानदार की दुकान में गुस चाकू की नोक पर नकदी लूटने के आरोप में तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार हाथीपोल थाना क्षेत्र के लोहाबज़ार चमनपुरा में स्थित एक दुकानदार रियाज़ अली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की दिनांक 8 फ़रवरी की शाम वह अपनी दुकान इंडिया ट्रेडर्स पर थे कि दो लड़के मुहं पर रुमाल बाँध कर दुकान में आये और अंदर से शटर डाल कर चाकू की नोक पर गल्ले से 19 हज़ार रूपये निकाल कर भाग गए. विरोध करने पर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी.  

सूचना मिलने पर हाथीपोल थानाधिकारी गोपाल चंदेल द्वारा टीम गठित कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई.

सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि तीन लड़के एक बाइक पर आये थे जिसमे से दो दुकान के अन्दर गए व एक बाहर निगरानी कर रहा था. थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि अनुसन्धान के दौरान दो अभियुक्तों की पहचान नदीम उर्फ़ नंदी निवासी जाटवाड़ी और सद्दाम उर्फ़ सद्दू निवासी महावतवाड़ी हुई जिसके बाद टीम ने मुखबिर तंत्र और टेक्निकल अनुसन्धान के ज़रिये अभियुक्तों की लोकेशन अजमेर आई.

उदयपुर से पुलिस टीम अजमेर रवाना हुई जहाँ से पता चला की तीनो अजमेर से अहमदाबाद हो कर मुंबई जाने की कोशिश कर रहे है. पुलिस टीम ने हाईवे पर अजमेर से मुंबई जाने वाली बसों पर निगरानी रखी तो तीनो हाईवे पर एक बस से उतर कर भागने लगे जिसपर तीनो अभियुक्तों को पकड़ा गया.   

तीनो अभियुक्त नदीम उर्फ़ नंदी निवासी जाटवाड़ी, सद्दाम उर्फ़ सद्दू निवासी महावतवाड़ी और तनवीर उर्फ़ मच्छर निवासी महावत वाड़ी से प्रारभिक पूछताछ में लुट करना स्वीकार किया. थानाधिअकरी ने बताया कि अब पुलिस द्वारा न्यायालय से रिमांड लेने की कार्यवाही कर अनुसन्धान किया जायेगा.

सद्दाम के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, चेन लुट, नकबजनी आदि अपराधिक प्रकरण दर्ज है. अभियुक्त नादिम के खिलाफ भी चेन लुट, नकबजनी, मारपीट जैसे प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है, तीसरे अभियुक्त तनवीर के खिलाफ भी हत्या का प्रयास प्रकरण दर्ज है.

पुलिस टीमः- हिम्मत सिहं सहायक उप निरिक्षक,  हेड कांस्टेबल मोहम्मद अतहर, कांस्टेबल विनोद गुर्जर, लोकेश गुर्जर व साइबर सेल हेड कांस्टेबल गजराज.

Related post