फलासिया पुलिस की कार्यवाही: चोरी की 28 मोटरसाइकिले जब्त, 3 गिरफ़्तार
– सभी मोटरसाइकिल उदयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रो से चुराई गई
फलासिया थाना क्षेत्र के कोदरिया फला पाटीया गाँव से पुलिस द्वारा चोरी की 28 मोटरसाइकिले जब्त की गई है साथ ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. तीनो ने उदयपुर के विभिन्न इलाको से मोटरसाइकिलों को चोरी कर बेचने की नियत से मकान के पीछे रखी थी.
जानकारी के अनुसार फलासिया पुलिस द्वारा एक मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट में अनुसंधान के दौरान जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल हितेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपने घर के पीछे कई मोटरसाइकिले छुपा रखी है.
थानाधिकारी प्रभुलाल मीणा के नेत्रत्व में घठित टीम ने अभियुक्त किशन उर्फ़ शनि के घर पर दबिश दी तो चोरी की 28 मोटरसाइकिले मिली जिन्हें बेचने की नियत से फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी. पुलिस द्वारा किशन के साथ अन्य अभियुक्त अशोक उर्फ पिन्टु निवासी कोदरिया फला, पाटीया व हकरा निवासी क्वादर, फलासिया को भी गिरफ्तार किया.
अभियुक्तों द्वारा सभी मोटरसाईकिले उदयपुर शहर के आस-पास थाना हिरणमगरी, सवीना, गोवर्धनविलास, अम्बामाता, भूपालपुरा आदि क्षेक्षेत्रो से चोरी कर सभी मोटरसाईकिलो पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर नम्बर लिखना व बेचने के लिए ग्राहक ढुंढना बताया.
टीम – हैमेन्द्र स.उ.नि, हेड कांस्टेबल हितेन्द्रसिंह, कांस्टेबल संजय कुमार, लोकेश कुमार, मुकेश कुमार, बंशीलाल, सन्नुराम, करनाराम, जगदीश कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, विनोद कुमार व कैलाशचन्द्र ड्राईवर कानि।