रेडियंट के काॅमर्स विंग का आगाज
शहर के प्रमुख कोचिंग संस्थान ‘द रेडिएंट एकेडमी’ के नगीने में रविवार को एक और नया मोती सुशोभित हो गया। सभ्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने रेडिएंट के काॅमर्स विंग का उद्घाटन किया।
संस्थान के निदेशक कमल पटसारिया ने बताया कि अब मेवाड़ क्षेत्र के विद्यार्थियों को काॅमर्स की उच्च पढ़ाई के लिए अब छात्रों को कोटा शिक्षण पद्धति उदयपुर में ही मिलेगी ।
रेडिएंट की काॅमर्स विंग के कोटा के हैड सीए मुकेश दाखेड़ा व सीए अनीश अग्रवाल होंगे। दोनों को कोटा में 20 वर्ष काॅमर्स कोचिंग का अनुभव है। दोनों विभूतियां अब रेडिएंट अकेडमी में अपनी सेवाएं देंगीं। ये उदयपुर में कोटा मोड्यूल से 11 व 12वीं काॅमर्स विंग और सीए व सीए, सीएमए (काॅस्ट मैनेजमेंट अकाउंटींग) और क्लेट (काॅमन लाॅ एडमिशन टेस्ट) विद्यार्थियों और अभ्यार्थियों का प्रशिक्षण करेंगे।
रेडिएंट के सिटी आॅफिस, विश्वविद्यालय मार्ग स्थित एश्वर्या काॅलेज में उत्साहवर्धक उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, विशिष्ट अतिथि डाॅ. एम.जी. वाष्र्णेय और डाॅ. बी.एल. हेड़ा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. आर.सी. सोमानी ने की।उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि मैंने कई संस्थानों को आरम्भ से देखा है लेकिन परिश्रम के ऐसे प्रयास कम ही देखे हैं। इस उंचाई पर कोई-कोई संस्थान ही पहंुचता है। संस्थान का यह विस्तार किसी के सहयोग और सद्भाव से नहीं, बल्कि उसे संचालित करने वाले लोगों की श्रम से होता है। इसका मुझे अतुलित आनन्द है। मैं इस संस्थान की सफलता की कामना करता हूं।
रेडिएंट की काॅमर्स विंग की टीम में हैड सीए मुकेश दाखेड़ा व सीए अनीश अग्रवाल, सीए राधिका सिंह, एडवोकेट अभिनव पोखरना, सीए भरत टाक, सीए रोहिणी अवचार, सीए देवांशु दीप, सीएस सूर्य प्रकाश मौद, सीएस शक्ति सिंह, गगनदीप कुमावत, आयुषी व्यास, गौरव रामानुज, निकिता जैन, नेहा इस्सर, दिव्यानी त्रिवेदी, दिनेश कुमावत 11 व 12वीं काॅमर्स विंग और सीए व सीए, सीएमए (काॅस्ट मैनेजमेंट अकाउंटींग) और क्लेट (काॅमन लाॅ एडमिशन टेस्ट) के लिए विद्यार्थीयो का मार्गदर्श करेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डाॅ. एमजी वाष्र्णेय ने अपने उत्साहपूर्ण उद्बोधन में कहा कि कोटा की शिक्षण पद्धति अब रेडिएंट की काॅमर्स विंग में प्रवेश कर रही है। इससे उदयपुर के विद्यार्थियों और अभ्यर्थियों को उचित मार्गदर्शन मिलेगा। उदयपुर में अब तक काॅमर्स के लिए कोई उचित विकल्प उपलब्ध नहीं थे लेकिन रेडियंट अब यहां अच्छा विकल्प उपलब्ध करवा रहा है। यहां की दमदार फेकल्टी और कोटा के आए विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से उदयपुर में अब साइंस के साथ काॅमर्स में भी टाॅपर आने आरम्भ हो जाएंगे। रेडियंट के शिक्षण से यह सहजता पूर्वक और अल्पकाल में सम्भव हो पाएगा।
वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डाॅ. बीएल हेड़ा ने कहा कि एक अच्छे शिक्षण संस्थान को सफल बनाने के लिए एक योग्य टीम की आवश्यकता होती है। यह योग्य टीम रेडिएंट के पास है। संस्थान के निदेशक शिक्षा प्रबंधन और प्रशासन के विशेषज्ञ हैं। उन्हें अगर अच्छी टीम मिली है तो वह इसका उपयोग भी बेहतर प्रबंधन के साथ करेंगे।
कार्यक्रम के आरम्भ में सीए राधिका सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और सभी का परिचय करवाया। इस अवसर पर एमडीएस के निदेशक डाॅ. शैलेन्द्र सोमानी, विवेकानन्द केन्द्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल बीके गुप्ता और शहर के अन्य आमंत्रित शिक्षकों में डीपीएस व सीडलिंग के मुकेश श्रीमाली, सेंटपाॅल्स के एसएल जैन भी उपस्थित थे। सीए फाउंडेशन की परीक्षा में चयनित हर्ष बोहरा का समारोह में अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद एडवोकेट अभिनव पोखरना ने ज्ञापित किया।