उदयपुर पुलिस की नशेड़ियों पर कार्यवाही: 25 नशेडी पकडे, 12 के पास मिले धारदार हथियार
शहर में बढ़ते अपराधों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उदयपुर पुलिस की सभी थाना टीम एवं डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही के चलते आज शहर के कई इलाको से अपराधिक प्रवर्ती के 25 नशेड़ी पकडे.
एडीएसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया कि विभिन्न टीमो ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नशेड़ियों को पकड़ा जिनमे 12 नशेड़ियों के पास धारदार हथियार मिले. ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि शहर में हो रही लूट पाट की घटनाओं में नशे के आदि बदमाशो की लिप्तता रही है.
जानकारी के अनुसार खबर लिखने तक कार्यवाही जारी है.
एडीएसपी ने बताया कि पूरे शहर में इस समय होटल धर्मशाला मुसाफ़िर ख़ानो का भी सघन तलाशी अभियानचल रहा है जिसमे 500 अधिकारी और जवान लगे हुए हैं