रॉल बॉल प्रतियोगिता में सेंट मेरिज़ (तितरडी) का शानदार प्रदर्शन
जिला स्तरीय रॉल बॉल प्रतियोगिता में सेंट मेरिज़ स्कूल तितरडी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड एवं 1 सिल्वर मैडल जीता.
शारीरिक शिक्षक एवं कोच घनश्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई 66वी जिला स्तरीय रॉल बॉल प्रतियोगिता में 14 व 17 आयु वर्ग (छात्र छात्रा) में स्कूल टीम ने श्रेष्ट प्रदर्शन किया एवं 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मैडल अपने स्कूल के नाम किया.
स्कूल की प्रिंसीपल सिस्टर अमिथा ने – इन मेडल्स का श्रेय स्कूल के शारीरिक शिक्षक व कोच घनश्याम सिंह राजपुरोहित और सभी खिलाड़ीयों को दिया और बधाई देते हुये कहा कि – हम राज्य स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे एवं विजेता खिलाड़ीयों एवं कोच को सभी प्रकार की सहायता करते हुये हर सुविधा मुहैया करायेगे ।