डबोक थाना क्षेत्र से पकडे 24 बदमाश

 डबोक थाना क्षेत्र से पकडे 24 बदमाश

आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिएउदयपुर पुलिस लगातार बदमाशो की धरपकड कर रही है, इसी अभियान के तहत डबोक थाना पुलिस ने 24 हिस्ट्रीशीटर/हार्डकोर व अन्य बदमाशो को गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा के निर्देशों पर मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व कैलाश कंवर राठौड वृताधिकारी वृत मावली के सुपरविजन में चेल सिंह चैहान थानाधिकारी, डबोक मय टीम द्वारा डबोक थाना क्षैत्र में कुल 24 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

ज़िले के ग्रामीण थाना क्षेत्रो से कुल 408 अभियुक्तों को अब तक गिरफ्तार किया जा चूका है जिनमे वांछित अपराधी 40, हिस्ट्रीशीटर 67, सम्पती संबंधी अभियुक्त 43, वारंटी 06, प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्त 18, 151सीआरपीसी में गिरफ्तार अभियुक्त 160,110 सीआरपीसी में गिरफ्तार अभियुक्त 58, और 207 एमवी एक्ट में गिरफ्तार 16,

Related post