एक ही दिन में दो गुजराती पर्यटकों की कार के कांच तोड़ चुरा लिए हजारो रूपये और सामान
![एक ही दिन में दो गुजराती पर्यटकों की कार के कांच तोड़ चुरा लिए हजारो रूपये और सामान](https://udaipurwale.com/wp-content/uploads/2023/05/arrest13.jpg)
![एक ही दिन में दो गुजराती पर्यटकों की कार के कांच तोड़ चुरा लिए हजारो रूपये और सामान](https://udaipurwale.com/wp-content/uploads/2023/05/arrest13.jpg)
पर्यटन नगरी की छवि को धूमिल करते हुए उच्चको ने एक ही दिन में दो अलग अलग पर्यटन स्थलों पर गुजराती ट्यूरिस्ट की गाड़ियों के कांच तोड़ नकदी और सामान चुरा लिया.
जानकारी के अनुसार फतहसागर और दूधतलाई पर घुमने फिरने आये दो गुजराती पर्यटकों की गाडियों को निशाना बनाया गया. दोनों गाड़ियाँ पार्किंग में खड़ी थी, अज्ञात बदमाशो ने कांच तोड़ हजारो रूपये, कपडे, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि चुरा लिया.
![](https://udaipurwale.com/wp-content/uploads/2023/05/arrest1.jpg)
![](https://udaipurwale.com/wp-content/uploads/2023/05/arrest1.jpg)
पहला मामला फतहसागर किनारे हुआ जब गुजराती पर्यटक अपनी कार गुरुगोविंद सिंह पार्क के पास खड़ी कर घुमने गए थे, आधे घंटे बाद वापस आये तो कार का कांच टुटा था, करीब 28000 रूपये नकद और सारा सामान घायब था.
![](https://udaipurwale.com/wp-content/uploads/2023/05/arrest12.jpg)
![](https://udaipurwale.com/wp-content/uploads/2023/05/arrest12.jpg)
इसी तरह एक अन्य गुजराती पर्यटक दूधतलाई पर बोटिंग कर रहे थे, पीछे से उनकी कार जो पार्किंग में थी उसके कांच तोड़ 50000 रूपये नकद, गोल्ड ज्वेलरी आदि चुरा ली गई.
पुलिस ने मामलो को दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.