चोरी के 2 दुपहिया वाहनों और धारदार हथियार के साथ 2 गिरफ्तार
गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने 2 अभियुक्तों को अवैध हथियार और चोरी की 2 दू पहिया वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि वाहन चोरी, सम्पत्ति सम्बंधि अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान विशेष अभियान के तहत दो अलग-अलग टीमो ने कार्यवाही करते हुए होटल अमरगढ के पास से 1 अभियुक्त को एक चोरी की स्कूटी और धारदार हथियार के साथ व बलिचा बाईपास से 1 अन्य अभियुक्त को चोरी की एक मोटरसाइकिल व अवैध धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि झाडोल रोड से चोरी की स्कुटी एक्टीवा व अवैध धारदार हथियार के साथ विक्रम मीणा निवासी उपला खेडा, पडुणा, टीडी व बलिचा बाईपास से चोरी की एक मोटरसाइकिल पेशन व अवैध धारदार हथियार के साथ व मिथुन मीणा मीणा निवासी चैकी फला, पडुणा थाना टीडी जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफत्ार किया
अभियुक्त विक्रम मीणा ने स्कुटी हिरणमगरी थाना सर्कल के सेक्टर 05 से चोरी करना स्वीकार किया है। एवं अन्य अभियुक्त ने उक्त मोटरसाइकिल हिरणमगरी थाना सर्कल के मनवाखेडा से चोरी करना स्वीकार किया है।
टीम सदस्यः- थानाधिकारी संजीव स्वामी, देवेन्द्र पुरी स.उ.नि., विरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, भगवती लाल, जितेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह, लोकेश रायकवाल कानि.साईबर सैल।