डीएसटी एवं हिरण मगरी पुलिस की कार्यवाही: अवैध शराब ले जाते दो गिरफ्तार
जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) एवं हिरण मगरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शराब की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाते दो लोगो को गिरफ्तार किया है.
हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीना एवं डीएसटी प्रभारी दलपत सिंह के सुपर विज़न में टीम ने सबसीटी सेण्टर, हिरणमगरी के पास नाकाबन्दी के दौरान एक गुजरात नम्बर की वैगनार कार को रोक कर तलाशी ली तो उसमे अवैध रूप से ले जाई जा रही 22 कार्टून विभिन्न ब्रांड की शराब मिली.
पुलिस ने बताया कि कार को जब्त कर कार चालक कालु सिह पिता रतनलाल निवासी बान्देला, धम्बोला जिला डुगरपुर एवं दिलीप कुमार पिता लक्ष्मीनारायण निवासी निठाउवा, धम्बोला जिला डुंगरपुर को गिरफतार कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीमः- लक्ष्मण सिह उ.नि., कांस्टेबल रामजीलाल, रामावतार, बलबीर व डिएसटी से हेड कांस्टेबल विक्रम सिह, सुखदेव, कांस्टेबल अनील, उपेन्द्र सिह