सुने मकान में चोरी के 2 अभियुक्त गिरफ्तार, बाल अपचारी डीटेन
ज़िले की गोवर्धन विलास थाना टीम ने रात्रि के समय सूने मकान में चोरी करने के मामले में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को डिटेन किया है. अभियुक्तों द्वारा चुराया गया माल भी बरामद किया गया है.
थानाधिकारी स्नाजीव स्वामी ने बताया कि प्रार्थी के जोगी तालाब स्थित मकान पर अज्ञात चोर रात्रि के समय घर से सीसीटीवी कैमरे, इन्वेटर, बैटरी व अन्य उपकरण चुरा ले गये। जिसका प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गोवर्धनविलास थाना टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में लिप्त अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ टोपी निवासी जोगी तालाब व तेजा राम निवासी जोगी तालाब को गिरफ्तार कर प्रकरण का माल बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त नरेन्द्र के विरूद्ध आम्र्स एक्ट का 01 प्रकरण दर्ज है।
टीम सदस्यः- संजीव स्वामी पु.नि. थानाधिकारी गोवर्धनविलास,गंगाराम सउनि, कांस्टेबल दिनेश सिंह कानि, रविन्द्र कुमार, भगवती लाल, शैतान राम, हरीश कुमार, जसवंत सिंह, लोकेश रायकवाल साईबर सैल, उदयपुर।