स्कूटी की डिग्गी में रखे दो लाख रूपये चुराने के आरोप में 2 गिरफ्तार
शहर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने जुलाई 2022 में हुई चोरी की घटना में फरार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों ने स्कूटी में रखे 2 लाख रूपये चुरा लिए थे.
थानाधिकारी हनवंत सिंह सौढा ने बताया कि प्रार्थी अमित सोनी निवासी सज्जनगढ रोडं ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 16.07.2022 को वह अपने मित्र के साथ गिरवी रखी सोने की रकम छुड़ाने हेतु 2,07,000 रुपये लिकर गोल्ड लोन ऑफिस गया था पर वहां किसी करणवश काम नहीं हुआ तो फिर से ऑफिस लौट आया पर रूपये स्कूटी में ही रहगये, जब उसने अपने मित्र को पैसे निकाल लाने के लिए भेजा तो स्कूटी की डिग्गी में रूपये नहीं मिले.
अमित सोनी ने दो व्यक्तिओं देवेन्द्र व राहुल पर संदेह किया जो उसके जाने के बाद ऑफिस आये थे और चोरी की घटना के बाद कोई बहाना करके वहां से निकल गए व फोन बन्द कर लिया.
हनवन्त सिंह सौढा थानाधिकारी, भूपालपुरा मय टीम द्वारा थाना भुपालपुरा द्वारा चार माह से फरार दोनों अभियुक्त देवेन्द्र चोहान निवासी खटिकवाडा, सूरजपोल हाल गांव टीडी व राहुल मीणा निवासी गांव टीडी जिला को गिरफ्तार किया है.