शेरपा बैठक में श्रेष्ठ कलाकार करेंगे कला का प्रदर्शन
उदयपुर, 23 नवंबर। आगामी माह उदयपुर शहर में आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण आयोजन जी-20 शेरपा बैठक में श्रेष्ठ कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शन का मौका मिलेगा।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार इस आयोजन में विभिन्न देशों के राजनायिक के समक्ष अपनी कला का जो कलाकार लाइव डेमो या प्रदर्शन करना चाहते हैं, उनको सूचीबद्व किया जाकर उनमें से बेहतरीन कलाकारों को विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाएगा।
राजीविका के जिला परियोजना समन्वयक अनिल पहाडि़या ने बताया कि ऐसे कलाकार जो अपनी कला का प्रदर्शन करने के इच्छुक हो वे 30 नवंबर तक जिला परियोजना प्रबन्धन कार्यालय राजीविका के जिला तकनीकी विशेषज्ञ सूर्यवीर सिंह राठौड़ (9530499998) पर सम्पर्क कर सकते है एवं शास़्त्री सर्किल स्थित कार्यालय में अपना आवेदन जमा करा सकते है।