Digiqole Ad Digiqole Ad

नकली सोना दे कर असली सोने के आभूषण ले जाने के मामले में दो गिरफ्तार

 नकली सोना दे कर असली सोने के आभूषण ले जाने के मामले में दो गिरफ्तार

हाथीपोल थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को एक महिला से छलपूर्वक नकली सोने के बदले असली आभूषण ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पकडे गए दोनों अभियुक्त बुज़ुर्ग है और अपनी उम्र की वजह से ही लोगो को विश्वास में लेकर झाल्साजी करते थे.

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 14 फ़रवरी को वह एम बी अस्पताल खुद की जांच करवाने आई थी. जांच करवाने के बाद वह अस्पताल के गेट की तरफ जा रही थी तभी आउटडोर के बाहर दो व्यक्ति मिले जिसमे से एक बुज़ुर्ग ने सोने जैसा धातु ज़मीन पर गिराया, दुसरे व्यक्ति ने वह उठा कर महिला को दिखाया, दोनों व्यक्तियों ने इस तरह प्रतीत किया कि वे एक दुसरे को नहीं जानते.

जिसने ज़मीन से सोने जैसा धातु उठाया था उसी ने महिला से उसे सोना बता कर खरीदने के लिए बोला और कहा कि “एक आप खरीद लीजिये एक मैं खुद खरीद रहा हूँ. महिला ने जब पैसे नहीं होना बताया तो उस व्यक्ति ने कहा कि “मेरे पास भी रूपये नहीं है, मैं अपनी सोने की चेन दे कर खरीद रहा हूँ, और उसने महिला के कान से सोने झुमके उतरवा दिए और वह धतू महिला को दे दी.

महिला वह धातु को सोना समझ कर घर ले आई. जब महिला को अखबार द्वारा पता चला की सूरजपोल थाने में इस तरह की धोकेबाज़ी करने वालो को पकड़ा है तो उसे शक हुआ और उस सोने जैसी दिखने वाली धातु का पता किया तो नकली पाया. जिसपर उसने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई.   

हाथीपोल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान नवल कुमार सिन्हा पिता भुषण सिन्हा निवासी मिर्जापुर, गोदापुर, जिला नवादा, बिहार और अर्जुन प्रसाद पिता राम किशन निवासी राहुर, सितारामपुर, सुर्यगडा, जिला लखिसराय, बिहार के रूप में हुई है.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *