फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में महिला सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में महिला सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

भूपालपुरा थाना पुलिस ने दो लोगो को सुनियोजित षड़यंत्र रचकर फर्जी तरीके से ज़मीन की रजिस्ट्री करवा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि अपने दादा की जमीन को दादा के स्थान पर फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर रजिस्ट्री करा देने के आरोप में पुलिस ने महेन्द्र सिंह राठोड़ निवासी नोहरा क्षेत्र, बेड़वास, प्रतापनगर, व फर्जी गवाही देने वाली अभियुक्ता पुश्पेन्द्र सिंह पत्नी भरत सिंह निवासी उठारड़ा, नाथद्वारा जिला राजसमन्द को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महेंद्र प्रतापनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है.

घटना का विवरणः-

प्रार्थी शाहिद खान पुत्र अब्दुल सलाम निवासी 45-46 अलीपुरा, भुपालपुरा ने एक रिपोर्ट पेश की कि वर्ष 2019़ उसे ज़मीन खरीदनी थी जिस पर हुकमसिंह निवासी जुड, कुराबड से सम्पर्क हुआ व बेडवास में जमीन दिखाई। जमीन की रजिस्ट्री हुकमसिंह की पत्नी कृष्णा कुंवर के नाम थी.

जमीन का सौदा हो गया, पर जब रजिस्ट्री कराने पंजीयन कार्यालय में पंहुचे अभियुक्तगण पंजीयन कार्यालय में नहीं आये, । इसके बाद जब पता किया तो जानकारी मिली कि वास्तविक दलपत सिंह कोई और है तथा हुकमसिंह के साथ जमीन की रजिस्ट्री कराने आया वह दलपत सिंह कोई फर्जी व्यक्ति है। वास्तविक दलपत सिंह ने उक्त जमीन हुकमसिंह की पत्नी को नहीं बेची। अभियुक्त ने फर्जी दलपत सिंह को खड़ा कर पहले अपनी पत्नी के नाम पर रजिस्ट्री कराई तथा उसके बाद फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर रूपये हड़प लिये।

पुलिस को अनुसंधान के दौरान पता चला कि महेन्द्र सिंह राठोड़ ने अपने दादा दलपत सिंह राठोड़ से सम्पति का विवाद होने से हुकम सिंह चुण्डावत निवासी जुड़ कुराबड़ जिला उदयपुर के साथ मिलकर एक सुनियोजित षडयन्त्र रचते हुये वास्तविक दलतप सिंह के स्थान पर फर्जी व्यक्ति को दलतप सिंह होना बताकर पहले हुकमसिंह ने अपनी पत्नी कृष्णा कुंवर के नाम पर रजिस्ट्री करवाई। जिसमें अभियुक्ता पुश्पेन्द्र कुंवर ने रजिस्ट्री में संतोश कुंवर के नाम से फर्जी गवाह बनकर हस्ताक्षर किये।

पुलिस ने अभियुक्त महेन्द्र सिंह व अभियुक्ता पुश्पेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया

पुलिस टीम सदस्यः- भवानी सिंह राजावत थानाधिकारी थाना भुपालपुरा, हेड कांस्टेबल सियाराम, कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद विजय सिंह, महिला कांस्टेबल मंजु व दुर्गा

Related post