बोर्ड परीक्षाओं के चलते पंचायत उपचुनाव के कार्यक्रम में संशोधन

राज्य में 5वीं व 8वी बोर्ड की परीक्षाओं के चलते राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आसन्न मई में होने वाले पंचायत उपचुनाव के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बुनकर ने बताया कि इस संशोधित उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार पंचायत समिति सदस्य का मतदान मंगलवार 10 मई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा जबकि मतगणना संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय पर 11 मई को सुबह 9 बजे से होगी। वहीं उप प्रधान का चुनाव 12 मई को होगा।

इसी प्रकार पंच-सरपंच के उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदान शनिवार 7 मई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक और मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात होगी। उपसरपंच का चुनाव 8 मई को होगा।

मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव को लेकर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार पंच-उपसरपंच उपचुनाव के लिए नियुक्त मतदान दलों के आरओ पीओ का प्रथम प्रशिक्षण 30 अप्रेल को सुबह 10 बजे आयोजित होगा। वहीं पंच-उपसरपंच उपचुनाव के लिए नियुक्त मतदान दलों के समस्त कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 6 मई को सुबह 9 बजे से और पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए नियुक्त मतदान दल का प्रशिक्षण 9 मई को सुबह 9 बजे से आयोजित होगा। यह सभी प्रशिक्षण जिला परिषद सभागार में आयोजित होंगे।

Related post