मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में 2 गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद

 मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में 2 गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद

ज़िले के टीडी थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 अभियुक्तो को  गिरफ्तार कर उनके पास से 7 मोटरसाइकिले बरामद की है.

थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह ने बताया कि एक मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण में अनुसंधान के दौरान संदिग्ध आरोपियों की पहचान हुई जिसपर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनो को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पप्पु उर्फ पवन पिता वेलाराम निवासी रवा फला, जाडी बोर, टीडी, उदयपुर को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया, पूछताछ में अभियुक्त ने अपने साथी दिनेश कुमार के साथ मिलकर बजाज प्लसर मोटरसाइकिल को चोरी करना कबुल किया। जिस पर दिनेश कुमार को भी डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया।

दोनों अभियुक्तों की निशादेही पर प्रकरण में चोरी हुई मोटरसाइकिल सहित कुल 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई। अभियुक्तों ने अन्य मोटरसाइकिलें थाना जावरमाईन्स व थाना गोवर्धनविलास सर्कल से चोरी करना बताया। अभियुक्तों से अग्रिम अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीमः-

01. श्री कमलेन्द्र सिंह थानाधिकारी टीडी, प्रताप सिंह स.उ.नि. हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, भुपेन्द्र कुमार, कांस्टेबल नरेन्द्र जाखड, भुपेन्द्र सिंह, शान्ति लाल, मुकेश कुमार, पुष्पराज, मनीष कुमार, विकास कुमार शंकर लाल

Related post