फर्जी कॉल सेंटर पर छापा: 4 लड़कियों सहित 16 गिरफ्तार
डीएसटी टीम और गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित होटल अन्नपूर्णा में संचालित फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए कमरा नम्बर 301 व 401 में दबिश दे कर 12 युवक व 4 युवतियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से कॉल सेंटर में प्रयुक्त उपकरण 12 लैपटॉप, 15 मोबाइल व अन्य उपकरण बरामद किये गए है.
थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि डीएसटी टीम से सूचना मिली की ट्रांसपोर्ट नगर सर्विस रोड स्थित होटल अन्नपूर्णा में एक अवैध कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है जिसपर टीम द्वारा होटल में दबिश दी गई और युवक-युवतियां लैपटॉप पर काम करते हुए हेडफोन लगाकर अंग्रेजी में बातचीत कर रहे थे।
प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया कि होटल के कमरे रामसिह उर्फ मामु निवासी जालौर के नाम से बुक करवाये गये है। लड़के लड़कियों ने बताया कि रामसिंह ही उन्हें उदयपुर मे इस होटल मे अवैध काॅलसेन्टर चलाने के लिये लेकर आया है। जिसमे वह अमेज़न कम्पनी के ग्राहको को इन्टरनेट काॅल के जरिये ठगी करने का काम करते है। रामसिंह ने एक माइक्रो एस आई पी सर्वर खरीदा है। जिसको सर्वर की आईडी पासवर्ड हमारे लेपटाॅप में दे रखा है।
पकडे गए युवक युवतियों ने बताया कि राम सिह अपने सर्वर से अमेरिकी नागरिको के सिस्टम पर मेल भेजता है। जिसमे लिखा होता है कि आपने अमेज़न अकाउण्ट मे suspicious एक्टिविटी की है। इस तरह ग्राहकों को डरा कर उनसे एरर रीज़ोल्व करने के लिए एनी डेस्क एप से उनके कंप्यूटर का एक्सेस ले लेते है और एक कमांड रन करवा कर एरर शो कर देते है जिससे ग्राहक को एरर होने का विश्वास हो जाता है. जिसके बाद ग्राहक को यह झांसा देते है कि आप को इस एरर को सही करवाना हो तो 49 डॉलर से लेकर 299 डॉलर तक के अलग अलग पेकेज बताते है यदि ग्राहक सहमत होता है तो उसकी कोल बिलींग टीम को ट्रान्सफर करने का कह कर रामसिंह को ट्रान्सफर कर देते है।
उसके बाद राम सिह उनसे राशि डॉलर में वसूल करता है इस तरह ग्राहकों के साथ जालसाजी करते है.
गिरफ्तारषुदा अभियुक्तगण के नाम
मुगाई निवासी नागालेण्ड, चार्लटन निवासी सिलोंग, मेघालय, कशिश निवासी फरिदाबाद, हरियाणा, थानयेम उर्फ मार्टीन निवासी कोहिमा, नागालैण्ड, वारेन उर्फ वरूण निवासी फरिदाबाद, हरियाणा, टोवीटो निवासी दिमापुर, नागालेण्ड, ऐश्वर्य बाथम निवासी द्वारकापुरी, इन्दौर, जतिन आनन्द शर्मा निवासी पालघर, मुम्बई, प्रितेश चौहान निवासी राजकोट, अरूण निवासी फरिदाबाद हरियाणा, मोईनुल जुनैद अली निवासी बोंगाईगांव असम, राहुल निवासी मेघालय, खुशी रंधावा निवासी खासी, मेघालय, मुस्कान कौर निवासी मेघालय, विफ्रे नुखा उर्फ विप्स निवासी कोहिमा, साउथ कोहिमा, नागालैण्ड, सीमा मेरी निवासी लासन, बेट हाउस, शिलोग, मेघालय।
टीम सदस्यः-
नारायण लाल उ.नि., गंगा राम सउनि., कालु लाल सउनि, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार
डीएसटी टीम से हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, धर्मवीर सिंह, योगेश कुमार, प्रहलाद कुमार, कांस्टेबल अनिल पुनिया, रामनिवास.
थाना टीम: कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, हरिश कुमार, विरेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, जितेन्द्र सिंह, प्रदीप, दिपीका, रेशमा