अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित बदमाश गिरफ्तार
सविना थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर भुवण भूषण यादव द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंजीत सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व शिप्रा राजावत वृताधिकारी, वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में पुलिस थाना सविना की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि आसूचना व तकनीकी सहयोग से अभियुक्त सुरेश चन्द्र निवासी सरतला, बडी सादडी जिला चित्तौडगढ हाल किरायेदार गोकुल विलेज, सविना, उदयपुर को 1.935 किलोग्राम गांजा सहित बाद पुछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में भी प्रकरण पंजीबद्ध होकर बदमाश प्रवृति का है।
उक्त कार्यवाही में सविना थाने के कांस्टेबल सुनील व विजय की मुख्य भूमिका रही।