राजस्थान सब जूनियर ग्रैपलिंग रेसलिंग में उदयपुर का तीसरा स्थान

 राजस्थान सब जूनियर ग्रैपलिंग रेसलिंग में उदयपुर का तीसरा स्थान

हाल ही में आयोजित सब जूनियर ग्रैपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता में उदयपुर के लड़ाकों ने 14 स्वर्ण, 13 रजत व 10 कांस्य पदक जीत कर उदयपुर को तीसरे स्थान पर पहुंचाया.

उदयपुर ग्रैपलिंग कमेटी के सचिव तुषार मेहता ने बताया कि भारतीय कुश्ती संघ से संबद्ध ग्रैपलिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में राजस्थान सब जूनियर ग्रैपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें चौदह जिलों के लगभग 290 खिलाड़ियों ने अपना दमखम आजमाया जिसमे कोच मांगीलाल सालवी के निर्देशन में उदयपुर के खिलाड़ियों ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गी व नोगी श्रेणी व विभिन्न भार व आयु वर्गो में पदक जीते.

बालक वर्ग में क्रमश रायंश जैन, कृष्णा आसवानी, हर्ष जैन, प्रत्यक्ष बोलियां, विजयंत गढ़वाल ने स्वर्ण पदक नयन पंडवाला, जतिन पटेल, निश्चय गहलोत, मंथन जोशी, नील परमार ने रजत पदक पार्थ शर्मा, अली असगर सलुंबरवाला, आराध्या प्रताप सिंह, ने कांस्य पदक व बालिका वर्ग में देवांशी पाठक, तन्वी जैन, हिशिता जैन, केपरिषा गोस्वामी, रिद्धि परमार ने स्वर्ण पदक आशी लश्कार, रीया आसवानी ने रजत व अंजना वैष्णव ने कांस्य पदक प्राप्त कर पूरे मेवाड़ का नाम रोशन किया.

प्रतियोगिता में राजस्थान ग्रेपलिंग कमेटी के महासचिव महेश कुमावत  तकनीकी निदेशक डा. निशिकांत ठाकुर कोषाध्यक्ष मोहित करडिया द्वारा पूरी टीम को बधाई दी गई. महासचिव महेश कुमावत ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों के लिए और बेहतर सुविधाएं देने का आश्वाशन दिया।

उदयपुर लौटने पर उदयपुर ग्रैपलिंग कमेटी की अध्यक्ष पायल मेहता सहसचिव रुक्मणि लोहार कोषाध्यक्ष कपिल टांक ने टीम का भव्य स्वागत किया।

Related post