राजेन्द्र परमार हत्या का एक आरोपी पिस्टल सहित गिरफ्तार

 राजेन्द्र परमार हत्या का एक आरोपी पिस्टल सहित गिरफ्तार

उदयपुर में बजरंग दल के कार्यकर्त्ता राजेंद्र परमार की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पिछले दिनों 6 फरवरी की शाम को राजेंद्र परमार (तेली) की रामपुरा मल्ला तलाई स्थित दुकान के बाहर अज्ञात बाइक सवार बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.

पुलिस ने आरोपी विजय मीणा उर्फ सिकरा पिता हरदान मीणा उम्र 21 साल निवासी पेजुका बसई थाना कोटपुतली जयपुर ग्रामीण को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. हालाँकि हत्या में लिप्त अन्य आरोपी अभी भी फरार है.

जानकारी के अनुसार हत्या के बाद हिस्ट्रीशीटर प्रीतम सिंह उर्फ़ बंटी बन्ना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की ज़िम्मेदारी ली थी.

कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली मय टीम, जिला स्पेशल टीम उदयपुर एवं साईबर सैल टीम उदयपुर की विशेष भूमिका रही।

Related post