नारायण सेवा के गुरुकुल व दिव्यांग बच्चों से भेंट कर खुश हुई जया किशोरी

 नारायण सेवा के गुरुकुल व दिव्यांग बच्चों से भेंट कर खुश हुई जया किशोरी

नी बाई रो मायरा एवं भागवत कथा  कथावाचिका जया किशोरी उदयपुर प्रवास के दौरान नारायण सेवा संस्थान के सेवामहातीर्थ परिसर में दिव्यांगों की निशुल्क सेवा कार्य देखने पहुंची ।

संस्थापक कैलाश मानव ,कमला देवी अग्रवाल व देवेंद्र चौबीसा ने उनका और उनके माता-पिता का पगड़ी,दुपट्टा गुलदस्ता, शॉल पहनाकर स्वागत किया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने नारायण गुरुकुल , सिलाई, मोबाईल, कम्प्यूटर प्रशिक्षण के साथ सेंट्रल फ्रेब्रिकेशन यूनिट का अवलोकन करवाते हुए उन्हें संस्थान की 38 साल की सेवाओं व पांच वर्षीय विजन की जानकारी दी।

जया किशोरी ने रोगियों को फल वितरण करते हुए कहा संस्थान ने आप जैसे दिव्यांग लोगों के लिए बहुत ही सुंदर व्यवस्था की है। अनाथ बच्चों के मुख से वैदिक मंत्रों को सुनकर मैं बहुत प्रसन्न हूँ। भगवान प्रसाद गौड़, राकेश शर्मा, नरेंद्र सिंह सहित भारत भर से आए हजारों दिव्यांग और उनके परिजन भी मौजूद रहे।

Related post