सीडलिंग में आयोजित हुआ योगाभ्यास का सत्र
योग दिवस 2023 की थीम “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ है। योग दिवस के इस 9 वें संस्करण को यादगार बनाने आज सीडलिंग परिसर में योग गुरु बीना भाटी को आमंत्रित किया गया जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न योग का अभ्यास करवाया और वर्तमान तनाव भरे जीवन की चुनौतियों के बीच आंतरिक शांति की भावना पैदा करने वाले आसनों का अभ्यास करवाया।
विद्यालय चेयरमैन हरदीप बक्शी ने विद्यार्थियों को नित्य प्रति योग का अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया व विद्यार्थियों से आग्रह किया कि आत्म-जागरूकता और सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ाने एवम् दूसरों के साथ संबंधों को पोषण देने के उद्देश्य से योग जरूर करें ।