सी. पी. एस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 800 लोगों ने किया योग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2023, को न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रªल पब्लिक स्कूल में सी.पी.एस. व राॅकवुड्स स्कूल ने 5 राज गल्र्स बटालियन एन.सी.सी. के साथ मिलकर योग दिवस मनाया। जिसमें योग गुरु गर्वित चौधरी ने योग का महत्व बताया व उनके निर्देशन में 800 लोगों ने विभिन्न आसन व प्राणायाम किए।
कार्यक्रम में दीपक शर्मा डायरेक्टर सी.पी.एस. व राॅकवुड्स स्कूल एवं प्राचार्या- पूनम राठौड़ सी.पी.एस., प्राचार्या – अंजला शर्मा, राॅकवुड्स हाई स्कूल, प्राचार्या- वसुधा नीलमणि, राॅकवुड्स इन्टरनेशनल स्कूल, इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल प्रांगण में योग दिवस का आयोजन सफल एवं प्रेरणास्पद रहा। अंत में योग संकल्प के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।