Digiqole Ad Digiqole Ad

सावधान :: पीड़ित बालक के नाम से हो रहा है ऑनलाइन फ्रॉड !!  

 सावधान :: पीड़ित बालक के नाम से हो रहा है ऑनलाइन फ्रॉड !!  

उदयपुर में ऑनलाइन फ्रॉड के साथ साथ अमानवीयता के एक उदाहरण सामने आया है जहाँ गंभीर बीमारी से झुझ रहे एक 16 वर्षीय बालक के नाम से संदिग्ध लोगो ने ऑनलाइन फ्रॉड करना शुरू किया. अम्बामाता थाने में बालक के परिजनों ने मामला भी दर्ज करवाया है.

देवाली नीमच खेड़ा निवासी स्वास्तिक कुमावत को तुरंत लिवर ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है जिसका खर्च 25 लाख रूपये है, स्वस्तिक के पिता ऑटो चलाते है, इतनी बड़ी राशि उनके लिए एकत्रित करना मुश्किल है इसलिए स्वस्तिक के परिजनों ने उसके नाम से फंड इखट्टा करने के लिए एक मेसेज बनाया जिसे ऑनलाइन वायरल किया गया. जिसमे स्वास्तिक के स्वयं के नम्बर 9079310467 पर सभी से अपनी इच्छा अनुसार ऑनलाइन पैसो की सहायता मांगी.

तभी इसी मेसेज को कॉपी कर ऑनलाइन जालसाजो ने स्वास्तिक के नम्बर को हटा एक अन्य नम्बर लगा दिया 7566374050 (यह नम्बर फ्रॉड है) और इस मेसेज को भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, अब सही और गलत, सच और झूठ, फेक और रियल दोनों ही मेसेज वायरल होने लगे, कई लोग भ्रम में आकर स्वास्तिक की जगह गलत नम्बर पर राशि भेजने लगे.

जिस बालक को एक एक पैसो की ज़रूरत है, अब उसके नाम से पैसे ऑनलाइन फ्रॉड के अकाउंट में जाने लगे. जब मामला सामने आया तो स्वास्तिक के परिजन दंग रह गए. कई लोग तो स्वास्तिक के मेसेज को ही फेक समझने लगे.

Facebook पर Udaipurwale.com के सोशल ग्रुप पर जब किसी ने फेक मेसेज डाला तो ग्रुप मॉडरेटर एवं समाज सेवी राजश्री वर्मा एवं पुलिस कांस्टेबल दिनेश सिंह चारण ने तुरंत आगाह किया और कई लोगो को इस फ्रॉड से बचाया.

आप भी ध्यान रखे, यदि किसी स्वास्थ्य सम्बंधित पीड़ित की फंड रेज़िंग करनी हो तो खुद से मेसेज बना कर वायरल न करे बल्कि Ketto या ImpactGuru जैसी संस्था से संपर्क कर रजिस्टर करावे. और यदि किसी को पैसे भेज कर सहयता करनी हो तो भावानाओं में न बह कर सोच समझ कर सहायता करे.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *