अवैध पिस्टल और 7 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
उदयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस एवं डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही में एक व्यक्ति को अवैध पिस्टल और 7 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों को अवैध हथियार रखने वाले अभियुक्तों की धरपकड एंव हथियारों की जब्ती हेतु निर्देश दिये गये थे।
इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अनन्त कुमार निर्देशन में डीएसटी प्रभारी दर्शन सिंह एवं प्रतापनगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह के नेत्रत्व में टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर से पायडा निवासी प्रवीण सिंह को जवाहर पार्क से एक अवैध पिस्टल और 7 राउण्ड कारतूस के साथ डिटेन किया जिसके पास कोई लाइसेंस नहीं था. बाद पुछताछ गिरफ्तार किया.
हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, प्रह्लाद पाटीदार, कांस्टेबल उपेंद्र् सिंह एवं करतार सिंह की विशेष भूमिका रही