उदयपुर के विक्रमादित्य चौफला ने बैडमिंटन में एक के बाद लगातार जीतें मैडल
उदयपुर के विक्रमादित्य चौफला ने स्टेट बैडमिंटन मास्टर्स चैंपियनशिप में दो मैडल जीते है।
कोटा में 1 से 5 मार्च तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में चौफला ने डबल्स में सिल्वर और सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत नेशनल लेवल के लिए क्वालीफाई किया। अब वे गोआ में होने वाले राष्ट्रीय लेवल के टूर्नामेंट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विक्रमादित्य ने मुम्बई में आयोजित हुए ओपन मेन केटेगरी में भी सिल्वर मैडल जीता था। गौरतलब है कि विक्रमादित्य ने पिछले वर्ष ऑस्ट्रिया के ग्राज़ में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वर्ल्ड चाम्पीयन्शिप में गोल्ड मैडल जीता था।