बिजनेस पार्टनर ने लाखो का गबन कर प्रतिद्वंदी को बेच दी कंपनी, 6 के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर 

 बिजनेस पार्टनर ने लाखो का गबन कर प्रतिद्वंदी को बेच दी कंपनी, 6 के खिलाफ दर्ज हुई  एफआईआर 

– इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर प्रोम्प्ट इन्फ्राकोम का मामला

उदयपुर के प्रतापनगर थाना में एक बिजनेस पार्टनर द्वारा अपने दूसरे पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है, साथ ही प्रकरण में लिप्त प्रतिद्वंदी बिजनेज के मालिको के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज की गई है.

मामला जानी मानी इन्टरनेट कंपनी प्रोम्प्ट इन्फ्राकॉम से जुड़ा है जिसके पार्टनर तबरेज़ अली सैय्यद ने अपने दूसरे पार्टनर मुश्ताक अली पर कंपनी को षडयंत्रपूर्वक हड़पने, लाखो का गबन करने व कंपनी को एक प्रतिद्वंदी को गलत तरीके से बेचने का आरोप लगाया है.

मामले का सज्ञान लेते हुए प्रतापनगर थाना पुलिस ने आईपीसी 379, 418, 419, 420, 120, 406, 467, सहित अन्दय कई गंभीर धाराओं में मुश्ताक अली, गजेन्द्र चंडालिया , उज्जवल जैन, अल्पेश रमेश भाई, मल्टीनेट के निदेशक अतुल अग्रवाल और हेमंत श्रीमाली के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।

खबर विस्तार से

क्या है मामला?

एफ़ाइआर में पीड़ित तबरेज़ अली ने बताया कि 201६मे उन्होंने मुश्ताक अली के साथ मिल कर इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी प्रोम्प्ट इन्फ्रोकोम प्राइवेट लिमिटेड शुरू की जिसमे दोनों 50-50 प्रतिशत के हिस्सेदार थे। कंपनी का काम उदयपुर सहित राजस्थान के अन्य शहरों में भी विस्तार हो चुका था और तबरेज़ अली कम्पनी के सेल्स और मार्केटिंग जबकि मुश्ताक अली नेटवर्किंग और नकद कलेक्शन का काम देखता रहा था. 

तबरेज अली का शहर से बाहर आना जाना लगा रहता था. पीछे मुश्ताक उदयपुर का काम संभालता था. एफआईआर  में बताया कि कंपनी का 2019-20 का वार्षिक टर्न ओवर 2,75,52000 के करीब था, पर 2020-21 में यह घट कर करीब 1,98,93000 हो गया, तबरेज अली ने बताया क लंबे  समय से वो अपना हिसाब मांग रहा था तो मुश्ताक अली अलग अलग वजह बता कर टाल मटोल करता रहा, तबरेज़ को पता चला कि मुश्ताक ने 30 लाख से ज्यादा की एक ज़मीन खरीदी है जो कंपनी के पैसे थे.

तबरेज़ अली का आरोप है कि मुश्ताक ने फर्जी साइन और दस्तावेजों के जरिये गजेन्द्र चंडालिया नाम के व्यक्ति को कंपनी का डायरेक्टर बना दिया, अन्य दस्तावेजों में बदलाव किया, जिसमे कंपनी के सीए और सेक्रेटरी की पूरी मिली भगत है. यहीं नहीं कंपनी को प्रतिद्वंदी मल्टी नेट को बेच कर ग्राहकों के कनेक्शन ट्रान्सफर करना शुरू कर दिए. इस तरह मुश्ताक अली ने लाखो का गबन कर कंपनी को हड़प लिया.

एफ आई आर में तबरेज़ अली ने बताया कि मुश्ताक अली ने जान से मारने की धमकी भी दी.

तबरेज अली ने कोर्ट में परिवाद दायर किया जिसके बाद कोर्ट ने मुश्ताक अली, गजेन्द्र चंडालिया, उज्जवल जैन, अल्पेश रमेश भाई, मल्टी नेट के निदेशक अतुल अग्रवाल और हेमंत श्रीमाली के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Related post