“युग” ने शुरू किया राजस्थान में तैराकी का नया युग- राष्ट्रिय लेवल पर जीता सिल्वर
असम के गुवाहाटी में चल रही राष्ट्रिय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिध्तिव करते हुए उदयपुर के युग चेलानी ने सिल्वर मैडल हासिल किया है, इस टूर्नामेंट में यह युग का दूसरा मैडल है, इससे पहले वे राजस्थान के लिए कांस्य जीत चुके है
उदयपुर खेलगांव तैराकी प्रशिक्षक महेष पालीवाल ने बताया कि युग चेलानी ने 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में रजत जीता ।
युग के सफालता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हहुये महेश पालीवाल ने कहा, युग से राजस्थान में तैराकी का एक नया “युग” शुरू हुआ है
इस उपलब्धि पर खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, सेन्ट ऐन्थोनी स्कूल के प्राचार्य विलियम डिसुजा, राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चन्द्रगुप्त सिंह चैहान, उपाध्यक्ष विनोद सनाढ्य, जिला तैराकी संघ के सचिव प्रदीप आमेटा, ने बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी।