उदयपुर की नाज़नीन को मिलेगा “सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान”


कुवैत में दिनकर अवार्ड से सम्मानित हो चुकी उदयपुर की नाजनीन अली “नाज़” को प्रतिष्ठित सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.
प्रयागराज स्थित साहित्यिक संसथान गुफ्तगू के अध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद गाज़ी ने बताया की विदेश में रहते हुए भी उर्दू और हिंदी दोनों भाषाओं का प्रचार प्रसार में निरंतर सक्रिय रहने वाली नाजनीन अली अपने सरहनीय प्रयासों से भारत की गंगा जमना तहज़ीब को जिंदा रखे हुए है.
उदयपुर में पली बढ़ी नाजनीन को उनके हिंदी, उर्दू भाषा में उनकी साहित्यिक उपलब्धियों सहित उनकी नोवल “खलिश” के लिए रविवार को प्रयागराज में होने वाले गुफ्तगू साहित्य समारोह में प.बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी की ओर से सम्मानित किया जायेगा.