स्टार स्पोर्ट्स के “इनक्रेडिबल प्रीमियर लीग स्कूल क्विज” में उदयपुर के आर्यव्रत और दक्ष द्वितीय रनरअप
स्टार स्पोर्ट्स के इनक्रेडिबल प्रीमियर लीग स्कूल क्विज मे सेंट एंथोनी स्कूल उदयपुर के आर्यव्रत सक्सेना एवं दक्ष नलवाया ने उत्तरी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए द्वितीय रनरअप का स्थान प्राप्त किया.
जानकारी देते हुए स्कूल के मीडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि आई पी एल 2023 के आधिकारिक टेलीविजन प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने रिकॉर्ड सेटिंग इंक्रेडिबल प्रीमियर लीग स्कूल क्विज के बहु प्रतिक्षित फिनाले का प्रसारण किया था जिसे भारत के कुछ दिग्गज क्रिकेटरो के संरक्षण मे संपन्न किया गया था। प्रमुख क्रिकेटरों में हरभजन सिंह, श्रीसंत, इरफान पठान एवं यूसुफ पठान शामिल थे।
सेंट एंथनी विद्यालय के क्विज प्रभारी जगदीश पालीवाल ने बताया कि इस क्विज में प्रथम स्तर पर लगभग 9,140 विद्यालयों के 1.93 लाख विद्यार्थियो ने भाग लिया लिया था। सभी स्कूलों को उत्तर दक्षिण पूर्व एवं पश्चिम क्षेत्रों में बांटा गया। सभी बाधाओं को पार करते हुए कुल 8 टीमें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई जिन्हें स्टार स्पोर्ट्स ने मुंबई आमंत्रित किया।
सेंट एंथनी विद्यालय के विद्यार्थियों आर्यव्रत सक्सेना एवं दक्ष नलवाया ने उत्तरी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। दोनों विद्यार्थियों ने रोमांचक प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल, अभिभावको एवं राज्य का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसूजा ने विजेता टीम को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।