उदयपुर के फुटबॉलरअमन रोत को मिला राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार
हाल ही में जैसलमेर में सम्पन्न हुई 67वीं स्कूल स्टेट अंडर 17 फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 उदयपुर के स्टेप बाय स्टेप स्कूल के छात्र अमन रोत का शानदार प्रदर्शन रहा. कप्तान के तौर पर अमन न सिर्फ टीम स्कूल स्टेट चैंपियनशिप जीती बल्कि राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का भी पुरस्कार मिला.
अमन रोत के कोच गफूर खान ने बताया कि यह स्टेप बाई स्टेप स्कूल एवं समस्त मेवाड़ के लिए बहुत गर्व की बात है। अमन रोत एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं और अब वह गुजरात लीग में भी खेलने जाने वाले है