प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार व उच्च प्रशिक्षण में करें सहयोग : जिला कलक्टर
उदयपुर. जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि आर-सेटी के माध्यम से होने वाले प्रशिक्षणों के उपरान्त युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने तथा उच्च प्रशिक्षण के लिए सहयोग करें, ताकि युवा स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ सकें।
जिला कलक्टर पोसवाल बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय आईसीआईसीआई आर-सेटी सलाहकार समिति की द्वितीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आर-सेटी के माध्यम से प्रशिक्षित कोई युवा यदि
किसी ट्रेड में उच्च प्रशिक्षण में रुचि दिखाता है तो उसे उचित मार्गदर्शन दिया जाए। साथ ही अन्य एजेंसी से समन्वय कर उसके प्रशिक्षण की व्यवस्था के भी प्रयास हों। कलक्टर ने कहा कि आरसेटी का उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षित करने के साथ ही स्वावलंबी बनाना भी है।
उन्होंने उदयपुर संभाग में रोजगार बहुल मार्बल प्रोसेसिंग, कटिंग आदि क्षेत्रों में भी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की संभावनाएं तलाशने, जेसीबी जैसे उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर मिल सकें।
प्रारंभ में आरसेटी के संयुक्त निदेशक अमर दीक्षित ने संस्थान की ओर से आयोजित प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से चालू वित्तीय वर्ष में अब तक ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, सेलफोन रिपेयरिंग एण्ड सर्विस, कस्टम ज्वैलरी उद्यमी,
डेयरी फार्मिंग एण्ड वर्मी कम्पोस्ट मैकिंग, इलेक्ट्रिकल मोटर रिवाइंडिंग, घरेलू विद्युत उपकरण सेवा, फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी, पेपर बैग एण्ड एन्वलप मैकिंग आदि ट्रेड में 29 कैम्प आयोजित किए जा कर कुल 726 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है।
इनमें 386 महिलाएं शामिल रही। उन्होंने संस्थान की ओर से सोलर लाइट प्रोजेक्ट, भू जल पुनर्भरण, पत्तल दोना युनिट, पौधरोपण आदि क्षेत्रों में किए गए कामों की भी पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी।
जिला कलक्टर ने शहरी क्षेत्र के किसी बड़े इंस्टीटॅयूट को भी सोलर लाइट प्लान से जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में उद्योग विभाग एवं अनुजा निगम के अधिकारियों ने विभागीय ऋण योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में आईसीआईसीआई बैंक के रीजनल हेड विनोद कास्ट,
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश जैन, किसान विकास केंद्र बड़गांव के प्रमुख प्रफ्फुल भटनागर, राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक ख्यालीलाल, महिला अधिकारी विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी, आईआईएम उदयपुर की सीनियर प्रशासनिक अधिकारी शानू लोढा सहित अन्य है